संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय
सरोजनीनगर: राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर ब्लॉक परिसर में शनिवार को बैंक द्वारा लगातार जागरूकता के क्रम में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सरोजनीनगर ब्लॉक में एक वित्तीय समावेशन सेचुरेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप की अध्यक्षता आदरणीय पंकज कुमार, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने की। इस अवसर पर अमित गुप्ता, एल.डी.ओ. RBI, मनीष पाठक एल.डी.एम. एवं उनकी टीम, बी.डी.ओ. एवं उनकी टीम, तथा पार्षद देवी उपस्थित रहीं। एसबीआई की तरफ से अम्बरीश शर्मा, एजीएम एफ.आई., विनीत कुमार द्विवेदी, सीएम क्रेडिट, रीजन–1 लखनऊ ईस्ट, श्री राजीव, मैनेजर एमपीएसटी एवं उनकी टीम, श्री अनघ तिवारी, शाखा प्रबंधक, सैनिक स्कूल शाखा, सीएसपी अभिषेक, तथा सुश्री शगुफ्ता, मैनेजर एफ.आई. उपस्थित रहे। कैंप के दौरान क्षेत्रीय निदेशक, एल.डी.एम. एवं बैंक अधिकारियों द्वारा वित्तीय साक्षरता एवं सरकारी प्रायोजित योजनाओं पर ग्राहक जागरूकता हेतु उपयोगी भाषण दिए गए। कार्यक्रम के अंतर्गत दो सूर्या घर स्वीकृति पत्र भी ग्राहकों को क्षेत्रीय निदेशक द्वारा प्रदान किए गए। पंकज कुमार मुख्य अतिथि, सरोजनी नगर ब्लॉक विकास अधिकारी रीता सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया मनीष पाठक, सहायक महाप्रबंधक अमरीश विशिष्ट अतिथियों का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं एचडीएफसी बैंक के संयुक्त कार्यक्रम में भव्य स्वागत किया गया। बैंक पदाधिकारियों ने अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा योजना से संबंधित आए हुए स्थानीय निवासियों को जागरूकता अभियान के तहत विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर पंकज कुमार ने बताया कि बैंको से जुड़े सभी खाता धारक को समय समय पर अपनी केवाईसी अपडेट कराते रहना चाहिए और बैंक में प्रत्येक नागरिकों को सुरक्षा बीमा कराने का आव्हान भी किया। इसी क्रम में जन धन की केवाईसी व्यस्था के तहत प्रत्यक खाता धारकों को अपडेट करवाते रहना। साइबर फ्रॉड से बचने को भी कहा, अपनी बैंक संबंधित ओटीपी कभी किसी को शेयर न करे। इसी क्रम में एलडीएम मनीष पाठक ने आए हुए लोगों की बैंक संबंधित शिकायतें सुनी , उत्तर देते हुए उन्होंने ने बताया कि आप अपनी बैंक से संबंधित शिकायतें संबंधित रीजनल कार्यालय या टोल फ्री नंबर और शिविर कैंप में आधिकारियों से कर सकते है, साथ ही बैंक में सरकारी योजनाओं से जुड़ने का भी आव्हान किया। मोहनलालगंज वित्तीय साक्षरता केंद्रआरोह फाउंडेशन लखनऊ की टीम ने तीन ब्लॉक मोहनलालगंज, गोसाईगंज एवं बीकेटी में कार्यरत है ,जिसमें सेंटर इंचार्ज अनुज सिंह,एवं सहायक वित्तीय सलाहकार के रूप में कुलवीर सिंह एवं रविंदर कुमार अपने अपने ब्लॉक में वित्तीय जानकारी देकर लोगों को जागरूक करते हैं, आरोह फाउंडेशन की पूरी टीम ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर स्थानीय लोगों में शिव कुमार चाचू , राकेश कुमार सिंह उर्फ बबलू भैया, सुंदर ज्वेलर्स , आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष अम्बुज शर्मा , महामंत्री राजेश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र ओहरी, कोषाध्यक्ष अमित जायसवाल , उपाध्यक्ष दिवाकर श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंत्री दुर्गेश गुप्ता, हरि किशोर, सहित ग्रामीण महिलाएं मौजूद रही।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva